लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों की समस्याओं के समाधान लिए एक ऐसा फैसला लिया है जिससे माना जा रहा है कि अब फरियादियों को अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पीड़ितों की शिकायत सुनकर तत्काल रूप से समस्या का समाधान करें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर शासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने अपने आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पीड़ितों की भावनाओं की कद्र करें। अगर कोई व्यक्ति जमीन संबंधित मामलों को लेकर लगातार सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहा है तो उसकी मनोदशा को समझें और तुरंत समस्या का समाधान करें। सीएम योगी ने कहा की पैमाइश के लिए कोई भी गरीब सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाएगा। एसडीएम एडीएम और डीएम की जिम्मेदारी है की पैमाइश की कार्रवाई तुरंत करें।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
