कटरा बाजार में सी एच सी के नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा अवैध पैथालॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर
कटरा बाजार में सी एच सी के नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा अवैध पैथालॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर
जिले में नर्सिंग होम , हॉस्पिटल ,क्लीनिक पैथालॉजी लैब ,को एक कानून के दायरे में लाने के लिए सरकार ने नार्शिंग होम एक्ट बनाया है लेकिन स्थिति यह कि स्वास्थ विभाग जिनके पास एक्ट पालन करवाने का जिम्मा है वही लापरवाही बरत रहा है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार के नाच के नीचे करीब आधा दर्जन की संख्या में अवैध पैथालॉजी लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रही है वही एक अनुमान के मुताबिक कटरा बाजार में मात्र कुछ लोगों का ही लाइसेंस जारी हो सका है बाकी नर्सिंग होम एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं सवाल यह भी है कि आखिर एक्ट का उलंघन होने पर भी पैथोलॉजी सेंटर तथा नर्सिंग होम पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा सकी क्या अधिकारी की मिली भगत है या फिर कोई दूसरे कारण है
कटरा बाजार में ही नहीं यही स्थिति नहीं पूरे जिले में है जो बगैर रजिस्ट्रेशन कराएं धड़ल्ले से पैथोलॉजी जांच केंद्र चला रहे हैं क्योंकि किसी को कार्रवाई का भय नहीं है
कटरा बाजार में पैथालॉजी सेंटर की भरमार है मुख्य सड़क से लेकर तंग गलियों तक में पैथोलॉजी सेंटर संचालित इन पैथालॉजी सेंटर पर टेक्नीशियन और डाक्टरों के नाम के बड़े-बड़े बोर्ड भी लगी है लेकिन बेहतर जांच करने का दावा करने वाले इन पैथालॉजी सेंटर के जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों का इलाज आगे बढ़ाना खतरनाक साबित हो सकता है हकीकत में जहां तहां चल रही पैथालॉजी सेंटर की जांच रिपोर्ट होती है
खुद के डॉक्टर मरीज द्वारा कराई जाने वाली पैथालॉजी संबंधी जांच रिपोर्ट से असमंजस में पड़ जाते हैं हैरानी की बात यह है कि धड़ल्ले से आंखों में धूल झोंक रहे इन पैथोलॉजी सेंटर का सच सबको पता है बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा आंखें बंद कर चुप्पी साधे हुए हैं
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
