दिवाकर सिंह
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ई-वाहनों (50 इलेक्ट्रिक बसों एवं 25 सिंह) का फ्लैग ऑफ कर अयोध्यावासियों को उपहार दिया। मुख्यमंत्री जी ने डिजिटल टूरिज्म ऐप तथा अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम और अयोध्या सिटी में ई-बसों एवं ई-ऑटो का शुभारम्भ व टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल ऐप तथा अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने तथा भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पुनर्स्थापित करने की पावन तिथि है। जब प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, तो न केवल अयोध्या धाम में, बल्कि पूरे देश और प्रदेश में रामराज्य की स्थापना का जो कार्य वर्ष 2014 में प्रारम्भ हुआ था, उसे मूर्त रूप प्रदान करते हुए यशस्वी भविष्य की कामना के साथ हमें श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
मल्टीलेवल पार्किंग, गुप्तार घाट से लेकर रामजी की पैड़ी और नए घाट तक घाटों का निर्माण, सूरजकुण्ड, भरतकुण्ड के सौंदर्यीकरण के कार्यक्रम को देखकर हर कोई अभिभूत हो जाएगा। इसी श्रृंखला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए अवस्थापना के कार्य, अच्छे यात्री निवास, धर्मशालाओं का निर्माण, अच्छे होटल, टेन्ट सिटी भी बन रही है या बन चुकी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसें, ई-ऑटो और अन्य सुविधाएं यहां पर प्रारम्भ हो रही हैं। डिजिटल टूरिस्ट ऐप के द्वारा आने वाला कोई भी श्रद्धालु अयोध्या के हर स्पॉट का अवलोकन कर सके और अयोध्या को नजदीक से निहार सके, इस दृष्टि से भी इस कार्यक्रम को आज यहां सम्पन्न किया गया है। मुख्यमंत्री ने अयोध्यावासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुजन का अभी से अग्रिम अभिनन्दन करते हुए कहा कि हजारों वर्षों बाद यह अवसर आता है, जब प्रभु की सेवा में कुछ कर गुजरने का अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि टूरिस्ट ऐप से हम अयोध्या के एक-एक स्थान को देख सकें, उसका अवलोकन कर सकें और आसानी से महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंच सकें, यह सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि हिंदी, संस्कृत सहित संविधान की अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसी प्रकार, पुलिस से सहायता लेनी है, कहां थाना है, कहां चौकी है, इमरजेंसी सेवाएं कैसे मिलेंगी, 1090 की क्या भूमिका है, 112 की क्या भूमिका है, कौन अधिकारी आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा, पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको यह सुविधाएं भी मिल जाएंगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री तथा अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री रोली सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

