मेजा प्रयागराज: आज दिन 31 माई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया कला विकासखंड मेजा जनपद प्रयागराज में ग्राम प्रधान देवीशंकर राजस्व लेखपाल रमाशंकर एवं कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के द्वारा सोशल ऑडिट किया गया जिसमें पात्र अपात्र मृतक एवं भी भूमिहीन किसानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की गई तथा पीएम किसान से वंचित अवशेष कृषकों का नया आवेदन कराया गया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। अब इनका सोशल ऑडिट के जरिए सत्यापन शुरू किया गया है। इसके लिए कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, लेखपाल व सचिव लगाए गए हैं। वह ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनाएंगे और स्कूल व पंचायत घरों पर सूची चस्पा करेंगे। सोशल ऑडिट टीम ग्रामीणों से जानकारी करने के बाद अपात्रों की पहचान कर सूची तैयार करेगी। और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त जानकारी दी गई
