गागलहेडी पुलिस द्वारा रसूलपुर फैक्टरी मे हुए चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारः
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

गागलहेडी पुलिस द्वारा रसूलपुर फैक्टरी मे हुए चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारः

 रसूलपुर, सहारनपुर: अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में चलाये जा रहे चोरी की घटनाओ की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गागलहेड़ी के नेतृत्व में दिनांक 03.03.22 को व0उ0नि0 श्री नवीन कुमार सैनी द्वारा मय हमराही का0 1128 अजय राठी, का0 1259 विनीत तोमर, म0का0 889 राधा के द्वारा रसूलपुर पापड़ेकी मे स्थित फैक्टरी मे हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त1- मुस्तकीम पुत्र अलेहसन निवासी ग्राम ताहरपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर हाल निवासी मकान इमरान ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर को कैलाशपुर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0-75/22 धारा 380,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है । 
*घटना मे संलिप्त अभियुक्तः-
1-मुस्तकीम पुत्र अलेहसन निवासी ग्राम ताहरपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर हाल निवासी मकान इमरान ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर।
2-नौशाद पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम ताहरपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर हाल निवासी मकान इमरान ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर (फरार)
3-शावेज पुत्र निसार निवासी ग्राम शाहजहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर (फरार)
बरामदगी का विवरणः-
(1) 2000 रुपये माल मशरुका
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
(1) व0उ0नि0 श्री नवीन कुमार सैनी थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर।
(2) का0 1128 अजय राठी थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर।
(3) का0 1259 विनीत कुमार थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर।
(4) म0का0 889 राधा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies