सहारनपुर :अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्धारा निर्गत आदेशों व निर्दशों के अनुपालन मे तथा क्षेत्राधिकारी गगोह के निकट पर्यवेक्षण मे वाँछित गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना तीतरों, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना तीतरों पुलिस द्धारा दिनाँक 03.03.2022 को थाना तीतरों के दुष्कर्म में वाँछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । दिंनाक 03.03.2022 को उ0नि0 गुलाब तिवारी, का0 513 नितिन कुमार के द्धारा थाना तीतरों पर पजीकृत मु0अ0सं0-03/2022 धारा 452, 376, 506 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के वाँछित अभि0 अनीश पुत्र शफीक निवासी मौ0 अफगानान खुर्द, कस्बा व थाना तीतरों, सहारनपुर को 24 धण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभि0 अनीश उपरोक्त के विरुद्ध गाँव की ही नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध मे अभियोग पजीकृत हुआ था तथा गिरफ्तारशुदा अभि0 अनीश उपरोक्त को माननीय न्यायालय सहारनपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-अनीश पुत्र शफीक निवासी मौ0 अफगानान खुर्द, कस्बा व थाना तीतरों, सहारनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1-उ0नि0 गुलाब तिवारी , थाना तीतरों, सहारनपुर।
2-का0 513 नितिन कुमार , थाना तीतरों, सहारनपुर।