इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नहीं चल सकी ऑफलाइन क्लासेज:
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चल सकीं। छात्रों ने एक बार फिर से ऑफलाइन परीक्षा की मांग पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इस वजह से परिसर के अंदर अफरा-तफरी मच गई। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं ऑफलाइन परीक्षा की मांग पर धरना दे रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने हटाते हुए दो छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है।
रजाई-गद्दा समेट ले गई पुलिस
ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही आमरण अनशन भी किया था। इससे चलते करीब 15 छात्रों की हालत बिगड़ गई थी। बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन समाप्त कर दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर गौर नहीं करने पर फिर छात्र उग्र हो गए और बुधवार को विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया था। वहीं, आज पुलिस ने हल्का पुलिस बल का प्रयोग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को बाहर करते हुए उनके टेंट और रजाई-गद्दे समेट लिए।
छात्र नेताओं ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने की वजह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। इस वजह से विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया था। वहीं, अब चुनाव होने के बाद गत बुधवार को विश्वविद्यालय फिर से खुला था। सुबह से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन हुआा था, पर बुधवार दोपहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र भारी संख्या में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे थे।
ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों ने विश्वविद्यालय के सभी गेट पर ताला जड़ दिया था। वहीं, आज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया।