मेजा प्रयागराज : थाना मेजा की पुलिस को आज एक अच्छी सफलता हाथ लगी उसने पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे ब्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।जानकारी के अनुशार एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा अमिता सिंह के निर्देशन में मुकदमे के वांछित वारन्टी अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा तुषार दत्त त्यागी के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय अन्य पुलिस के साथ क्षेत्र में पर गश्त कर रही थे। तभी मुखबिर से मुकदमा 69/2022 धारा 363,366,376 एवं 3/4 पास्को एक्ट के वांछितों आरोपी की भटौती तिराहे पर होने की खास सूचना मिली जिसके बाद दरोगा संजय कुमार सिंह दल बल के साथ भटौती तिराहे पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी वांछित धनंजय पुत्र राम हित निवासी भटौती मेजा प्रयागराज को पकड़ लिया और थाने ले आये जहाँ थाना मेजा पीसी कर उसे जेल भेज दिया गया।दैनिक आशा प्रहरी/अरुण मित्र समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी/प्रवीण कुमार द्विवेदी
पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Wednesday, March 02, 2022
0
Tags