‘‘विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत’’ थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का किया गया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

‘‘विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत’’ थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का किया गया आयोजन


मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ


विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यों के बारे में लगायी गयी प्रदर्शनी का मा0 मंत्री जी के द्वारा किया अवलोकन


विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुती


उत्तर प्रदेशवासियों की खुशहाली, तरक्की और समृद्धि डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-मा0 मंत्री


मा0 मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं तथा विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित

प्रयागराज 24 जनवरी: मा0 कैबिनेट मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत’’ थीम पर आधारित एवं माघ मेला सेक्टर-3 स्थित गंगा पण्डाल में आयोजित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर त्रिवेणी मार्ग स्थित गंगा पण्डाल परिसर में विभिन्न विभागों के द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यों के बारे में लगायी गयी प्रदर्शनी का मा0 मंत्री जी ने स्टॉल पर जाकर अवलोकन किया। इस अवसर पर मा0 गृहमंत्री, भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।  


      विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के भव्य शुभारम्भ के अवसर पर गंगा पण्डाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के विकास पथ की वीडियो क्लिप का भी प्रदर्शन किया गया। जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गयी। गुरू तेग बहादुर खालसा बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने विकसित भारतम् थीम पर प्रस्तुती दी। इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा लोकगीत एवं ढे़ढिया नृत्य की शानदार अभिराम प्रस्तुती दी।

     इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं/विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालो में कृषि विभाग से सम्बंधित 10 कृषकों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को, मुख्यमंत्री युुवा रोजगार के तहत 3 लाभार्थिंयों को 25-25 लाख का डमी चेक, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत प्रमोद साहू को 50 लाख तथा अंशु दुबे को 10 लाख का डमी चेक, विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थिंयों को टूलकिट, उत्तर प्रदेश माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 लाभार्थिंयों को, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 10 लाभार्थिंयों को डमी चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के तहत तीन लाभार्थिंयों को डमी चेक, दिव्यांगजन विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को 20 कान की मशीन, 02 व्हील चेयर, 10 एम0आर0किट का वितरण, कला, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र उदय चंद्र परदेशी, अतुल यदुवंशी, प्रवीण शेखर, डॉ0 इम्तियाज गाजी, मनमोहन सिंह तंहा एवं नीना श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के सम्बंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थिंयों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।  


इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करते उत्तर प्रदेश दिवस-2026 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सबके लिए गौरव की बात है कि जब हम उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे है, तब धर्म, आस्था और परम्परा के पर्व माघ मेले में देश-दुनिया के अतिथि एवं श्रद्धालु संगम क्षेत्र में मौजूद है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने विरासत के साथ विकास के मंत्र को आत्मसात किया और इस अभियान को मा0 मुख्यमंत्री जी ने आगे बढ़ाने का कार्य किया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व मे मेला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था, सुरक्षा और व्यापक सुविधाओं से श्रद्धालुओं को दिव्य एवं आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो रहा है तथा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत व चेतना का प्रसार बड़े पैमाने पर हो रहा है और अपने सांस्कृतिक व ऐेेतिहासिक गौरव के साथ आधुनिकता एवं विकास एक्सप्रेसवे पर दौड़ रहा है। हमारा प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी के साथ अग्रसर है और हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को भारत की अर्थव्यवस्था का सिरमौर बनाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हमारा उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था का रोलमॉडल बनकर उभरा है। मा0 मंत्री जी ने चित्रकूट में व्यापारी के 13 वर्षीय पुत्र के अपहरण एवं हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधी 24 घण्टे के अंदर एन्काउंटर में ढेर कर दिए गए, जो कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस का प्रमाण है। अच्छी कानून व्यवस्था से देश दुनिया के शीर्ष औद्योगिक समूह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे है तथा प्रदेश को देश के ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि 24 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों की खुशहाली, तरक्की और समृद्धि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे तथा अंतिम व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आयें, इस संकल्प के साथ हमारी डबल इंजन की सरकार सतत् तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies