लखनऊ: 09 जनवरी 2026
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग /संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दीन दयाल
दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा, महानिदेशक संस्थान एल० वेंकटेश्वर लू के संरक्षण व अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्ग निर्देशन एवं प्रशासनिक नियंत्रण में, संस्थान प्रांगण के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, यथा दिनांक 5 से 7 जनवरी,तक एवं 07- से 09 जनवरी तक की अवधि में, ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत, " थीम आफ स्टेट बजट " विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्षेत्रीय/राज्य ग्राम्य विकास संस्थानों के अधिकारियों हेतु आयोजित किया गया।
05 से 10 जनवरी तक क्षमता निर्माण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम, खण्ड विकास अधिकारियों हेतु, तथा 05 से 10 जनवरी तक ही हास्पीटल आपदा प्रबंधन एवं योजना निर्माण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम, मेडिकल चिकित्सकों, राजस्व अधिकारियों एवं अग्निशमन अधिकारियों हेतु आयोजित किया जा रहा है तथा 05- से 09 जनवरी तक, " इन्नोवेटिव वेलफेयर स्कीम्स एण्ड प्रोग्राम्स " विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम , उड़ीसा के पशुधन प्रसार अधिकारीयों हेतु आयोजित किए जा रहे हैं।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के परिप्रेक्ष्य मे07 जनवरी को बेविनार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशन कर्मयोगी विषयक व्याख्यान महानिदेशक संस्थान एल० वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि वार्ताकारों यथा डा० किशन वीर सिंह शाक्य प्रख्यात शिक्षाविद् एवं पूर्व वरिष्ठ सदस्य लोक सेवा आयोग उ०प्र०, डा० पी के मिश्रा, संयुक्त निदेशक, एफ ए आर डी उड़ीसा, प्रोफेसर डा० आर रमेश , एन आई आर डी, हैदराबाद तथा डा० लाखन सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, एन आई आर डी, हैदराबाद की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया।
विषयगत वार्ताकारों एवं अतिथि वार्ताकारों द्वारा अपने-अपने विषयानुक्रम बिन्दुओं पर प्रासंगिक एवं उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। डा० किशन वीर सिंह शाक्य द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए, साफ्ट स्किल्स एवं सतत् विकास लक्ष्यों के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
समापन अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन के अन्तर्गत महानिदेशक संस्थान एल० वेंकटेश्वर लू द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए , मिशन कर्मयोगी एवं विकसित भारत 2047 के परिप्रेक्ष्य में बिन्दुवार विस्तृत रूप परिभाषित करते हुए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी व्याख्यान दिया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन डा० नवीन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों कार्मिकों तथा प्रतिभागियों को संस्थान के अपर निदेशक सुबोध दीक्षित द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन दृष्टिगत संस्थान की उप निदेशक डा० नीरजा गुप्ता, सरिता गुप्ता, सहायक निदेशक डा० राज किशोर यादव, डा० सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, डा० वरुण चतुर्वेदी, संजय कुमार, संकाय सदस्य धर्मेन्द्र कुमार सुमन, मोहित यादव, डा० अलका शर्मा, प्रचार सहायक मो० शहंशाह, कम्प्यूटर प्रोग्रामर उपेन्द्र कुमार दूबे, कम्प्यूटर आपरेटर मो० शाहरूख तथा अन्य उपयोगी कार्मिकों का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
