प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

 


प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

मा0 प्रभारी मंत्री जी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

रात्रि के समय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाये जाने के निर्देश

शराब की दुकानों के पास सार्वजनिक स्थल पर ओपेन ड्रिंकिंग पर रोक लगाये जाने हेतु करें प्रभावी कार्यवाही

अभियान चलाकर खराब सीवर लाइन अथवा पाइप लाइन की जांच कर सही कराये जाने तथा किसी भी स्थिति में दूषित जल की आपूर्ति न हो, इसका विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश

जाम की समस्या से निपटने के लिए बनायें फूलप्रूफ टैªफिक प्लान


प्रयागराज 09 जनवरी, 2026। प्रभारी मंत्री, जनपद प्रयागराज/मा0 मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), उ0प्र0 श्री स्वतंत्र देव सिंह जी की अध्यक्षता व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न जनसमस्याओं एवं कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराते हुए उनपर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा। बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी ने मा0 जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास कार्यों, खाद-बीज की उपलब्धता, धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद की स्थिति, टैªफिक मैनेजमेंट, जलापूर्ति एवं कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधि को जनपद में चल रहे एसआईआर अभियान की प्रगति से अवगत कराया और जनपद में बड़ी संख्या में वोटरों के जुड़ने की सम्भावना के दृष्टिगत जो भी पात्र मतदाता छूट गये है अथवा जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा पूर्ण करने वाले है, सभी का फार्म-6 भरायें जाने ने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शादी के पश्चात जनपद में आयी महिलाओं का भी फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने के लिए कहा।


       मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार से मा0 जनप्रतिनिधियों के संदर्भित प्रकरणों में यथोचित कार्रवाई करते हुए कृतकार्यवाही से मा0 जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने के लिए कहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस विभाग से सम्बंधित जब भी किसी प्रकरण को संज्ञान में लाया जाये, तो पुलिस विभाग के सम्बंधित अधिकारी उसपर गम्भीरता से विचार करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने सभी तहसीलों एवं थानों में कार्यपद्धति में गुणात्मक सुधार लाये जाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से रात्रि के समय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अभियान चलाकर जमीनों पर बलपूर्वक कब्जा करने वाले गैंगो को चिन्हित करने एवं उनपर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने डीसीपी नगर से शराब बिक्री की दुकानों के पास सार्वजनिक स्थल पर ओपेन ड्रिंकिंग पर रोक लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। बैठक में मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल ने जिलाधिकारी से कृषक दुर्घटना के प्रकरणों में आश्रितों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके, इसके लिए सम्बंधित लेखपालों की समय से आख्या एवं अन्य कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। मा0 सांसद जी ने माघ मेला क्षेत्र में भीड़ व यातायात प्रबंधन पर कंट्रोल रूम से निगरानी रखने तथा मुख्य पर्वों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में वाहनों के यथासम्भव आवागमन को प्रतिबंधित न करने के लिए कहा है। उन्होंने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अभियान चलाये जाने के लिए कहा है।


      मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी से कहा कि किसानों को उर्वरको की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा ओवर रेटिंग की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर फर्जी खरीद न होने पाये, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कम्बल वितरण हेतु जरूरतमंदों को चिन्हित कर लिस्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र में भी कल्पवासियों को कम्बल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।


मा0 मंत्री जी ने स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जानेे हेतु महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी से कहा कि सभी पार्षदगणों से वार्ता कर उनके क्षेत्र में जहां पर भी सीवर लाइन अथवा पाइप लाइन खराब है, सभी की सूची प्राप्त कर लें और नगर आयुक्त अभियान चलाकर इस पर कार्यवाही करें, किसी भी स्थिति में दूषित जल की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। मा0 मंत्री जी ने माघ मेले के दृष्टिगत जलस्तर की लगातार मानीटरिंग किए जाने तथा जल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त से शहर की साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने जाम की समस्या से निपटने के लिए फूलप्रूफ टैªफिक प्लान बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी से जनपद में पूर्ण हो गये कार्यों एवं होने वाले कार्यों की सूची बनाकर लोकार्पण अथवा शिलान्यास कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने स्वच्छता, प्राथमिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।


      बैठक में मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक शहर उत्तर श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने सुझाव दिए।


      इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी श्री ऋषिराज, डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies