"अवैध लकड़ी के कारोबार पर चला प्रशासन का चाबुक; छापेमारी के डर से रातों-रात गायब हुईं आरामशीनें।"
शाहपुर में एसडीएम की कार्रवाई के बाद 8 अन्य गांवों में वन विभाग ने की छापेमारी।
गौरा सिंहपुर, रामगढ़ और अतरौलिया समेत कई गांवों में टीम ने दी दबिश।
प्रशासनिक खौफ से छापेमारी से पहले ही संचालकों ने उखाड़ लीं अवैध मशीनें।
शाहपुर में अवैध संचालन पर चार मालिकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
रमन, अनूप, दुर्गा और उमेश पर आरामिल अधिनियम के तहत हुई बड़ी कार्रवाई।
डीएफओ के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध लकड़ी भंडारण के खिलाफ अभियान जारी।
अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप, वन विभाग ने दी कड़ी चेतावनी।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
