प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा महथापार में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजक श्री परिहीत स्वरूप,श्री सत्यनारायण पाण्डेय व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र पाण्डेय जी के द्वारा किया गया। यह श्रीमद भागवत कथा दिनांक 19 जनवरी से 26 जनवरी दिन सोमवार तक निरंतर चलता रहा। विशेषकर इस कथा में आयोजकों द्वारा सभी धर्मानुरागी प्रियजनों के पधारने,कथा रस का आस्वादन के उपरांत सोमवार की शाम में प्रीतिभोज का प्रसाद ग्रहण कराया गया। जिसमें सिकंदरपुर विधान सभा के सपा विधायक जियाउद्दीन रिज़वी, भाजपा के प्रबुद्ध नेताओं के साथ ही बीएसपी के अनेकों नेता मौजूद रहे।जिसमें सिकंदरपुर आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयर मैंन प्रयाग चौहान,डॉ० उमेश चंद गुप्ता, बीएसपी के इंदल राम,सपा के प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य बूढ़ा यादव के अलावा समस्त राजनैतिक पार्टियों के अलावा क्षेत्र के हजारों सम्मानित व्यक्तियो की मौजूदगी रही। श्रीमद भागवत कथा व्यास शुकदेव जी स्वरूप, पं० विनोद पाण्डेय जी रहे।स्वागतकर्ताओं में श्री हेमंत कुमार,बसंत कुमार,आनंद कुमार,शक्ति कुमार,आदिदेव,आदित्य,हर्ष इत्यादि ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानपूर्वक प्रीतिभोज कराया गया।
