प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ),
बलिया (यूपी) थाना मनियर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।घटना 21 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे की है। आरोप है कि घनश्याम पांडेय निवासी अहिरौली पांडेय थाना मनियर के मानसिक रूप से पीड़ित पुत्र चिन्मयानंद पांडेय महलीपुर से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में राधेश्याम पांडेय के दरवाजे पर कुछ ग्रामीण लिट्टी-चोखा और शराब की पार्टी कर रहे थे। उन्होंने चिन्मयानंद को देखकर हंसना-चिढ़ाना शुरू कर दिया। मना करने पर विपक्षियों ने कुल्हाड़ी (टांगी) से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।22 जनवरी को घनश्याम पांडेय की तहरीर पर थाना मनियर में मुकदमा संख्या 11/2026 धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। मनियर थाने के उप निरीक्षक अच्छेलाल सरोज और कांस्टेबल जगदीश पटेल की टीम थाना हाजा से रवाना होकर बड़ागांव चट्टी पर संदिग्धों की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर महलीपुर मठिया तिराहे के पास से मुकदमे के एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया।पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है, जिसमें वांछितों की तलाश, चेकिंग और रोकथाम पर जोर दिया जा रहा है। पीड़ित चिन्मयानंद का इलाज चल रहा है।
