औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, खुसरोबाग, प्रयागराज द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत संचालित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को प्रभारी प्रशिक्षण वीके सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया। भ्रमण दल द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, मोहिद्दीनपुर महंगांव, जनपद कौशांबी का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित विभिन्न प्रयोगों एवं आधुनिक कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा दी गई। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से बागवानी एवं कृषि कार्यों को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है।
डॉ. सिंह ने भ्रमण दल को वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, क्रॉप कैफेटेरिया, बीज प्रसंस्करण/बीज उत्पादन इकाई सहित केंद्र की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कराते हुए उनके उद्देश्य, उपयोगिता एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य सुधार तथा उन्नत बीजों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने आधुनिक तकनीक/कृषि यंत्रों को देखा गया इसके बाद भ्रमण दल चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव फतेहपुर में बने हुए एक्सीलेंस सेंटर का भ्रमण किया गया जहां पर सब्जी की पौध उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई
इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभागियों के साथ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, खुसरोबाग के मनोज कुमार मौर्य भी उपस्थित रहे।
