कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों के बारे में कार्यदायी संस्था से जानकारी लेते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य को पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश
मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बुधवार को नैनी से झूंसी जाने वाले रिंग रोड एवं गंगा जी पर बन रहे सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लि0 को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को भी नियमित रूप से कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा कार्यदायी संस्था एवं एनएचआई के अधिकारी उपस्थित रहे।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने विधान मण्डल की प्रथम बैठक के 139वें वर्ष पूर्ण होने के पूर्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने गौरव बोध कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने पात्र लाभार्थिंयों को आवास की चाभी, जिला मिशन प्रबंधन इकाई के लाभार्थिंयों को चेक, स्कूूली बच्चों को बैग किट एवं स्पॉन्सरशिप योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया
प्रयागराज 07 जनवरी
मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उत्तर प्रदेश के पहले विधान मण्डल की प्रथम बैठक के 139वें वर्ष पूर्ण होने के पूर्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ पब्लिक लाईब्रेरी, चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित गौरव बोध कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने पात्र लाभार्थिंयों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी, जिला मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा लाभार्थिंयों को चेक, स्कूली बच्चों को बैग किट एवं स्पॉन्सरशिप योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया।
मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की गौरव गाथा, इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि प्रयागराज का वर्णन हर युगों में मिलता है। प्रयागराज में माघ मेला, कुम्भ मेला का आयोजन, यहां पर महर्षि भारद्वाज का आश्रम, एशिया का सबसे बड़ा मा0 उच्च न्यायालय, आनंद भवन, लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, श्रृंगवेरपुर धाम सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थल मौजूद है, जो कि प्रयागराज की महत्ता को दर्शाते है। उन्होंने प्रयागराज की मिट्टी को प्रणाम करते हुए कहा कि भारत को आजादी दिलाने में लाखों लोगो ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, उन्हीं की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में चैन की सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि 08 जनवरी, 1887 को विधान मण्डल दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 9 सदस्य थे, जिसमें 5 अंग्रेज और 4 भारतीय थे। उन्होंने कहा कि यहां पर विधान मण्डल की कई बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के सभी मा0 जनप्रतिनिधियों को प्रयागराज में क्या था, क्या है और क्या होना चाहिए और क्या-क्या विकास से सम्बंधित कार्य करायें जा सकते है, के सम्बंध में कार्य योजना बनाते हुए अपने सुझाव देने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार का खजाना सदैव खुला है। उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज में विकास के बहुत से कार्य चल रहे है, जिनमें 6 लेन पुल बनकर जल्द ही तैयार हो जायेगा, इसके साथ ही साथ गंगा नदी पर एक पुल और यमुना नदी एक पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। प्रयागराज में रिंग रोड़ का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज का विश्व के मानचित्र में नाम हमारे पूर्वजों से है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज स्वतंत्रता आंदोलन का केन्द्र रहा है। उन्होंने विधान मण्डल की प्रथम बैठक के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अभी से कार्य योजना बनाये जाने के लिए कहा है कि हम और क्या-क्या बेहतर कर सकते है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत व विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश के रूप में हो रही है। उन्होंने कहा कि हम अपनी गौरव गाथा को नहीं भूलेंगे और प्रयागराज की गौरव गाथा को दोहराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ बिना किसी भेदभाव के सबके विकास के लिए कार्य कर रही है तथा सबके साथ न्याय कर रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पात्र लाभार्थिंयों को राशन, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। देश के महान विभूतियों के योगदान को स्मरण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि लोग उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्तव के बारे में जान सके।
इस अवसर पर मा0 सांसद श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक शहर उत्तर श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक चायल पूजा पाल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नरेन्द्र सिंह गौर, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व विधायक श्री उदयभान करवरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहे।
मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने दीप प्रज्जवलन कर त्रिदिवसीय रामायण मेला का किया उद्घाटन
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओं का किया विमोचन
मा0 उपमुुख्यमंत्री जी ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की*
प्रयागराज 07 जनवरी
मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बुधवार को श्री कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगड़ में अखिल भारतीय रामायण मेला समिति, प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला का भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। मा0 उपमुुख्यमंत्री जी ने वहां पर छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से मा0 उपमुख्यमंत्री जी व वहां उपस्थित गणमान्य लोगो का स्वागत किया गया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने रामायण मेला समिति के श्री हरिचैतन्य जी को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने रामायण मेला की वार्षिक पत्रिकाओं का भी विमोचन किया।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कटरा रामलीला के मंदिर को और भी भव्य और दिव्य बनाये जाने की जरूरत है, इसके सौन्दर्यीकरण के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसके लिए हम सदैव तैयार हैंे। उन्होंने कटरा रामलीला की भव्यता की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज तीर्थों का राजा है। यहां पर हर 12 वर्ष में कुम्भ, 6 वर्ष में अर्ध कुम्भ एवं प्रत्येक वर्ष माघ मेला का आयोजन होता है, जहां पर लोग कल्पवास करते है। प्रयागराज की महिमा ही अलग है। कहा कि राम चरित मानस का अध्ययन करते हुए उसी के अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। प्रयागराज में तीर्थस्थलों का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने हुआ है, जिससे कि प्रयागराज पर्यटन का एक नया हब बना है। महाकुम्भ-2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगो आयें थे, जो कि कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है, जिसका सकुशल आयोजन एक मिशाल बन गया। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज का भी चहुमुखी विकास हुआ है।
इस अवसर पर मा0 विधायक चायल पूजा पाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, अवधेश गुप्ता व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।



