श्रीमती गीता विश्कर्मा-मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला द्वारा बुधवार को महिला जनसुनवाई की गई, जिसमें मा0 सदस्य द्वारा महिलाओं से संबंधित 32 प्रकरण में सुनवाई की गई, जिसमें अधिकतर शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित थी, कुछ राजस्व विभाग व अन्य विभाग से संबंधित थी।
जन सुनवाई के दौरान मा0 सदस्य महोदया द्वारा एक दिव्यांग युवक को व्हीलचेयर दिव्यांग कल्याण विभाग के माध्यम से दिलाया गया तथा उसे दिव्यांग पेंशन योजना से लाभांवित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। एक निराश्रित महिला अपनी शिकायत के साथ जनसुनवाई उपस्थिति हुई थी, जिसके पति की मृत्यु हो चुकी थी और उसके छोटे छोटे बच्चे थे उन बच्चों को स्पांसरशिप योजना से लाभ दिए जाने तथा महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना से लाभांवित करने हेतु महिला कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया।
जन सुनवाई के दौरान श्री अविनाश यादव अपर नगर मजिस्ट्रेट, श्रीमती कुंज लता सहायक पुलिस आयुक्त, श्री सर्वजीत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई के उपरांत मा सदस्य, महोदया द्वारा जिला कारागार की पाकशाला व महिला बंदी बैरक का भी निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान पाठशाला में बंदियों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई देखी गई, महिला बंदी बैरक में महिलाओं से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना गया तथा जेल प्रशासन को ठंड के मौसम के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
मा0 सदस्य महोदया द्वारा मेला क्षेत्र के सेक्टर 1 का भ्रमण कर घाटो पर महिलाओं के कपड़े बदलने हेतु बनाए गए चेंजिंग रूम, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं, जो कि महिलाओं के लिए विशेष रूप से उपलब्ध कराए जा रहा है, उसका निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त किया गया।
