प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) जनपद के मुरली छपरा ब्लॉक अंतर्गत धतुरी टोला निवासी मोहित मिश्र ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पूरे परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि मोहित मिश्र का परिवार वर्षों से देशसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाता आ रहा है।
मोहित मिश्र के पिता भूपेन्द्र कुमार मिश्र भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि उनके दादा लक्ष्मीनारायण मिश्र वायुसेना में वारंट ऑफिसर के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं। ऐसे अनुशासित और देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में पले-बढ़े मोहित मिश्र ने भी वायुसेना में अधिकारी बनने का संकल्प लिया।
मोहित मिश्र का चयन एसएसबी देहरादून से हुआ, जिसके बाद उन्होंने एनडीए पुणे (खड़कवासला) में तीन वर्षों की बेसिक ट्रेनिंग एवं शैक्षणिक शिक्षा पूरी की। इसके उपरांत उन्होंने वायुसेना अकादमी, डुंडीगल (हैदराबाद) में एक वर्ष की पायलट ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की। कठोर प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट परेड के दौरान उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ।
मोहित मिश्र की इस उपलब्धि से धतुरी टोला सहित पूरे मुरली छपरा क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने उनकी सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह सिद्ध करता है कि अनुशासन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से गांव का बेटा भी आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।
मोहित मिश्र की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए यह संदेश है कि देशसेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक संस्कार है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी निभाया जा सकता है।
