मथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों और तीन कारों में लगी भीषण आग ने जमकर तबाही मचाई। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लाशें इस कदर जली हुई हैं, कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल है।
सात बसों और तीन कारों में आग इतनी भयानक थी कि कई लोगों को तो बचने का मौका ही नहीं मिला। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे के बाद बसों से कंकाल, खोपड़ियां और अधजलीं लाशें निकालीं गईं, तो देखने वालों का कलेजा कांप गया। आग इतनी भयानक थी कि एक्सप्रेस-वे पर सफेद पट्टी तक पूरी तरह पिघल कर मिट गई। कई लाश बसों की सीटों पर चिपकी हुईं मिलीं। पुलिस ने इन लाशों को बसों से बाहर निकाला। इनको 17 बैग में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया है।
हादसे का समय और स्थान: मंगलवार (16 दिसंबर 2025) तड़के, मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में आगरा से नोएडा की ओर जा रही 8 बसें और 3 कारें घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गईं।
परिणाम: टक्कर इतनी भयानक थी कि कई वाहनों में आग लग गई।
हताहत:
आधिकारिक तौर पर 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक भाजपा नेता भी शामिल थे। शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
66 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पहचान की चुनौती: आग बुझने के बाद शव सिर्फ कंकाल/जले हुए अवशेष के रूप में मिले। पुलिस ने इन अवशेषों को 17 पॉलिथीन बैगों में भरकर एकत्र किया है।
पहचान का तरीका: मृतकों की शिनाख्त के लिए अब डीएनए (DNA) जांच का सहारा लिया जाएगा।
अन्य जानकारी:
हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम विजिबिलिटी बताई जा रही है।
हादसे के बाद करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
यह एक बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
आप इस हादसे के बारे में कोई और विशिष्ट जानकारी जानना चाहेंगे, जैसे कि घायलों की स्थिति, या जांच से जुड़े अपडेट?
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
जिला प्रशासन द्वारा इस घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9454417583 और एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल नंबर 9454401103 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं हादसे के बाद जलीं सात बसों और तीन कारों को हाइड्रा मशीनों से हटाया गया।
