पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट, हार्ट अटैक और फेफड़ों के संक्रमण से गई थी जान
गोंडा। कटरा बाजार क्षेत्र में पिकअप चालक विपुल सिंह (45) की मौत को लेकर उठे सवालों के बीच दोबारा कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण बताया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपुल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रशासन से दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी। मांग को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर दोबारा जांच कराई गई, लेकिन दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पहले जैसी ही पुष्टि हुई। चिकित्सकीय रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक को पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और फेफड़ों में गंभीर इंफेक्शन पाया गया, जिसकी वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। हालांकि परिजन अब भी संतुष्ट नहीं हैं और मामले को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि अब तक की जांच में किसी भी प्रकार की हिंसा या हत्या के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और किसी भी नए तथ्य के सामने आने पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
