लखनऊ 9 दिसंबर 2025
प्रमुख सचिव, श्रम डॉ एम०के०शन्मुगा सुंदरम ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प *हर हाथ को काम*, *हर युवा को सम्मान* के संकल्प के अनुसार राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक प्रथम रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया गया जिसमें हजारों युवाओं को देश और विदेश में रोजगार मिला उसी क्रम में द्वितीय रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी वाराणसी में दिनांक 09 एवं 10 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है जिसमें 293 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग़ किया जा रहा है, जिसमें 27385 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 21685 लोगों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा चुका है। पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश क्यू आर कोड के माध्यम से प्रवेश काउंटर पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात, ओमान एवं सऊदी अरब में रोजगार प्रदान करने के लिए कुल 14 विदेशी कंपनियों द्वारा भी इस रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा साथ ही यह भी अवगत कराना है कि इजराइल की कोई भी कंपनी इस रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग नहीं कर रही है।
रोजगार महाकुंभ आयोजन की व्यवस्था/ तैयारी को देखने के लिए माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर , प्रमुख सचिव श्रम डॉक्टर एम० के० शन्मुगा सुंदरम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, अपर निदेशक सेवायोजन पी के पुंडीर एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
