जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी देकर किया सम्मानित
अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ, अन्य बीएलओ को भी मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करें-जिलाधिकारी
प्रयागराज 01 दिसंबर।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ से कहा कि आप दूसरों के लिए प्रेरणा है। कहा कि आप अपने साथ इस कार्य में लगे हुए अन्य बीएलओ को भी आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सम्मानित होने वाले बीएलओ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ की पुष्पलता श्रीवास्तव, छाया मिश्रा, रीता देवी यादव, कृष्ण कुमार, 255-सोरांव की आलिया बानो, सुनीता देवी, 256-फूलपुर के राम सजीवन यादव, 257-प्रतापपुर की गीता देवी, विद्या देवी मौर्य, 258-हण्डिया के सौरभ सिंह, 259-मेजा के रवि शंकर यादव, 260-करछना के श्याम बाबू, 261-इलाहाबाद पश्चिम के सत्य प्रकाश खरवार, जरीना खातून, अमर बहादुर सिंह 264-बारा के सूर्यराज सिंह, संतोष कुमार एवं 265-कोरांव के अरविन्द कुमार एवं कृष्णकान्त है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा सहित निर्वाचन से सम्बंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
