सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक (प्रा0) परीक्षा-2025 को सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज 03 दिसम्बर
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 को सकुशल, नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) के सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से आयोजन के लिए सेक्टर मजिस्टेªट एवं स्टैटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालो के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा का आयोजन दिनांक 06, 07 एवं 21 दिसम्बर, 2025 को दो पालियों में पूर्वान्हन 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा अपरान्हन 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र, एसीपी श्री विमल किशोर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
