प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर में आनलाइन उपस्थिति व सचिवों से लिए जा रहे गैर विभागीय कार्य को लेकर विरोध जताई। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी बलिया को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी मनियर डॉ शत्रुघ्न सिंह को सौंपा।प्राप्त जानकारी के अनुसार
मांग है कि सरकार द्वारा अन्य विभागीय कार्य कराए जाने के कारण सचिवों पर मानसिक दबाव के चलते प्रतिकूल असर पड़ रहा है। तथा ड्यूटी की कोई समय सीमा नहीं होने के कारण स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। सचिवों द्वारा 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांध कर शासकीय कार्य करेंगे। 5 दिसंबर को खण्ड विकास कार्यालय पर जमीन पर बैठकर सांकेतिक सत्याग्रह व सचिवों पर थोपे गए अन्य विभागों के कार्यों का विरोध किया जाएगा। तथा समस्त शासकीय, जनपदीय व विकास खंड स्तरीय ग्रुप से लेफ्ट करेंगे। 10 दिसंबर से इंजन चालित वाहनों से क्षेत्रीय भ्रमण सचिवों द्वारा नहीं किया जाएगा। तथा 15 दिसंबर को जटिल ई ग्राम स्वराज व गेटवे प्रणाली प्रक्रिया के विरोध में मोबाइल एप के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया तैयार करने की मांग शासन द्वारा की जाएगी। और डीएससी ( डोंगल) को सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार, विनोद यादव, मनोज गुप्ता, प्रशांत सिंह, जय कुमार यादव, खुश्बू यादव, राम प्रकाश वर्मा, हर्षित यादव, एडीओ आईएसबी शशि मोहन आदि रहे।
