प्रयागराज: आज दिनांक 17 दिसंबर, 2025 को सिविल डिफेंस प्रयागराज के द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के तृतीय दिवस पर अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्रा द्वारा सामान्य परिस्थितियों में एवं आपदा राहत कार्यों के कुशल प्रबंधन में नागरिक सुरक्षा के वार्डन द्वारा प्रबंधन के सिद्धांतों को विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें स्वयंसेवकों को शालीनता पूर्वक किसी भी असामान्य स्थिति में वाणी भाषा का नियंत्रण रखते हुए पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया ,उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा युद्ध कालीन स्थिति से निपटने के लिए गठित किया गया था जो वर्तमान में आपदा प्रबंधन से जोड़ दिया गया है तथा आपकी प्रशिक्षित टीम ही आपदा में पीड़ित व्यक्ति की मदद कर सकती है ,सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के तृतीय दिवस पर विभाग के 360 स्वयंसेवकों को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा आग बुझाने के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण तथा कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता एवं संकीर्ण स्थान पर बचाव करता द्वारा सेल्फ कंटेंट ब्रीदिंग अपेरटस सेट के व्यावहारिक प्रयोग की जानकारी प्रदान की गई जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा उसे पहन कर बी ए सेट के प्रयोग की जानकारी ली गई,
अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर भी प्रशिक्षण स्थल पर बुलाकर अग्निशमन का मॉक ड्रिल कराया गया, अतिथियों का स्वागत उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा एवं चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा किया गया, प्रशिक्षण सत्र में अपर जिलाधिकारी (नगर )सत्यम मिश्रा, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ,नीरज मिश्रा चीफ वार्डन अनिल कुमार, सहायक उप नियंत्रक ,राकेश कुमार तिवारी फायर ऑफिसर अवधेश नारायण, डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार तथा विभिन्न प्रखंडों के डिवीजनल वार्डन एवं 360 सदस्य स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।*

