गोण्डा। जिले की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बैंक खाते से फर्जी तरीके से धनराशि निकालने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कैशियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर खाताधारक के फर्जी हस्ताक्षर कर धन निकासी कराने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-866/24, धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120बी भादवि के तहत वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी, सिविल लाइन, को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। मामले में वादी राम भोग पुत्र अशर्फीलाल, निवासी ग्राम मोताजोत मलारी, थाना कोतवाली देहात ने 15 नवंबर 2024 को तहरीर दी थी। वादी के अनुसार वह वर्ष 2004 से 2022 तक जिला कारागार गोण्डा में निरुद्ध रहा। इसी दौरान उसके सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा बड़गांव स्थित बचत खाते से 18 नवंबर 2014 को ₹47,000 की धनराशि फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से निकाल ली गई। विवेचना में तत्कालीन कैशियर की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विपुल पाण्डेय, उपनिरीक्षक उमाशंकर उपाध्याय, हेड कांस्टेबल विश्वामित्र त्रिपाठी एवं कांस्टेबल संदीप चौहान शामिल रहे।
