गोंडा। जिले के डुमरियागंज से मसकनवां होते हुए कटरा और अयोध्याधाम को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार है। खासकर मसकनवां से चांदनी चौक तक का सड़क मार्ग इस कदर खराब हो चुका है कि राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी हुई परत और कीचड़ के कारण दोपहिया व चारपहिया वाहनों का चलना दूभर हो गया है। ऊपर से भारी वाहनों के लगातार आवागमन ने हालात और भी गंभीर बना दिए हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कुछ महीने पहले सड़क पर केवल कुछ दूरी तक एक लेयर डालकर निर्माण कार्य रोक दिया गया, जिसके बाद निर्माण करने वाली एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारी नदारद हो गए। अधूरा निर्माण अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यह मार्ग न सिर्फ स्थानीय आवागमन बल्कि अयोध्याधाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल को जोड़ने वाला रास्ता भी है। इसके बावजूद सड़क की दुर्दशा प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। रोजाना इस मार्ग से स्कूली बच्चे, व्यापारी, किसान और श्रद्धालु गुजरते हैं, जिनकी जान जोखिम में पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का सवाल है कि आखिर कब इस गंभीर समस्या पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान जाएगा? क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही सड़क निर्माण पूरा किया जाएगा? अब इस मुद्दे का जवाब प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और “जनता जनार्दन” पर छोड़ा जाता है।
