शासन की प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का पहुंचेगा लाभ- जिलाधिकारी
गोण्डा। तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम मनकापुर तेलियन पुरवा, विकासखंड मनकापुर निवासी दिव्यांगजन घिसई चौहान पुत्र कल्लू चौहान ने उपस्थित होकर जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रार्थी ने बताया कि उन्हें दैनिक जीवन में आवागमन, निवास एवं जीविकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा इसके लिए उन्हें मोटराइज्ड साइकिल, आवास सुविधा, दिव्यांगजन पेंशन एवं अन्त्योदय राशन कार्ड की आवश्यकता है। दिव्यांगजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तत्काल संज्ञान लिया और सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मनकापुर गौरीश श्रीवास्तव एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रार्थी की पात्रता के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ नियमानुसार एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के स्पष्ट एवं प्रभावी निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांगजन घिसई चौहान को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर दिया गया है। प्रार्थी को आवागमन में सुविधा हेतु मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराई गई, जिससे वह आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सके। इसके साथ ही आवास सुविधा प्रदान कर सुरक्षित आवास सुनिश्चित किया गया है। आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा के दृष्टिगत प्रार्थी का अन्त्योदय राशन कार्ड भी निर्गत कर दिया गया है, जिससे उसे नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। साथ ही दिव्यांगजन पेंशन स्वीकृत कर दी गई है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सम्पूर्ण समाधान दिवस इस उद्देश्य की पूर्ति का सशक्त माध्यम है,जिसके माध्यम से समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाता है। जिला प्रशासन दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंदों के हित में पूरी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
