प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) नई दिल्ली से प्रकाशित हिंदी दैनिक हमारा मैट्रो के साहित्य संपादक एवं साहित्य टी.वी के संपादक लाल बिहारी लाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं सामाजिक सरोकार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली लोकप्रिय संस्था अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी, फरीदाबाद द्वारा " भारत गौरव रत्न सम्मान " से संस्था के अध्यक्षा प्रणीता प्रभात, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज गगन शर्मा, कोरियोग्राफर अबरार आशु अहमद तथा संगीतज्ञ गोपाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। श्री लाल जी को सम्मान में अंग वस्त्र,पदक एवं सम्मान- पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों साहित्यकारों,पत्रकारों ,समाजसोवियों एवं कलाकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री लाल को देश की कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अभी तक लेखन,साहित्य, पत्रकारिता ,पर्यावरण एवं सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्यो के लिए 100 से भी ज्यादा पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कविता क्रांति बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर में पढ़ाई जाती है। इनके सैकड़ों गीत प्रमुख संगीत कंपनियो के माध्यम से विभिन्न गायक एवं गायिकाओं के स्वर में बाजार में उपलब्ध है। श्री लाल की कविता एवं आलेख देश के विभिन्न समाचार पत्रों एवं साहित्यिक पत्र–पत्रिकाओं में अनवरत प्रकाशित होते रहते हैं। श्री लाल साहित्य टी. वी.एवं हमारा मैट्रो के माध्यम से साहित्य सेवा में काफी सक्रिय हैं। दोनो के माध्यम से सहित्य लेखको को सुगम मंच प्रदान करते है।
