गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरीगंज–चचरी मार्ग पर सोमवार की रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। शाहपुर के पास एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गया और सड़क पर चल रहे तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले ट्रैक्टर की एक कार से जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे ट्रैक्टर का एक पहिया निकलकर दूर जा गिरा। पहिया निकलने के बाद ट्रैक्टर पूरी तरह नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रहे दो अन्य वाहनों- एक कार और एक बाइक को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार वाहन खाई में जा गिरा और उसके ऊपर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में नीचे बाइक और ऊपर पलटे ट्रैक्टर के बीच दब जाने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला और तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में दो चारपहिया वाहन और एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग पर यातायात बहाल कराया। देर रात हुए इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला दी।
