गोण्डा। जनपद के वजीरगंज थानाक्षेत्र में गोण्डा–अयोध्या मार्ग पर अनभुला मोड़ के पास रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार और सामने से आ रही रोडवेज (उत्तराखंड डिपो) बस की आमने–सामने भिड़ंत में मां–बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के अनुसार, पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर बेंगलुरु वापस जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे के आसपास अनभुला मोड़ के पास उनकी कार अचानक सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मां नीता अग्रवाल (40), उनका पुत्र अक्षत (22/26) और रिश्तेदार आशु (22) ने दम तोड़ दिया। वहीं नेहा गुप्ता (28) और नितिन गुप्ता (27) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
शादी के बाद रिश्तेदारों को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे
परिवार के मुताबिक, नितिन गुप्ता के घर 4 दिसंबर को शादी थी। शादी समारोह के बाद वे अपने रिश्तेदार अक्षत, आशु, नेहा और अक्षत की मां को बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़ने अयोध्या एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव व रिश्तेदारी में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
