लोकतन्त्र की मजबूती के लिए हर पात्र मतदाता का मतदाता सूची मे नाम रहना नितान्त आवश्यक - केशव प्रसाद मौर्य
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

लोकतन्त्र की मजबूती के लिए हर पात्र मतदाता का मतदाता सूची मे नाम रहना नितान्त आवश्यक - केशव प्रसाद मौर्य



लखनऊ:07 दिसम्बर 2025

 सर्किट हाउस झांसी मे रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं विस्तार को लेकर एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। 

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करना है, ताकि लोकतंत्र की मूल भावना और अधिक सशक्त हो सके।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में घर-घर जाकर SIR गणना फार्म को भरवाया जाए।किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटने न पाए, इसके लिए टीम स्तर पर समन्वय बढ़ाया जाए।श्री मौर्य ने कहा कि विशेष अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु के नए युवाओं को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि—युवा मतदाता लोकतंत्र की शक्ति हैं,इसलिए अपने क्षेत्र में नए युवाओं के फॉर्म भरवाकर उन्हें वोटर सूची में अवश्य शामिल कराएं।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कि वर्तमान में चल रहे स्नातक मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी पात्र स्नातक मतदाताओं के आवेदन समय से एकत्रित कर निर्धारित तिथि से पहले जमा किए जाएँ।जिन स्नातक मतदाताओं के नाम अब तक सूची में शामिल नहीं हुए हैं, उनसे संपर्क कर उन्हें पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जाए।

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विशेष अभियान जनता के लिए है, इसलिए लगातार संवाद और तालमेल जरूरी है। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की शिकायत, तकनीकी समस्या या जमीनी कठिनाई तुरंत जिला प्रशासन और प्रभारी अधिकारियों तक पहुँचाई जाए, ताकि समाधान समय रहते हो सके। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति रखी। उन्होंने बूथ स्तर पर आवश्यक संसाधन, बीएलए 2 के सहयोग तथा जागरूकता अभियान को और मजबूत करने से जुड़े सुझाव दिए। उप मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों की सराहना की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।जनपद झाँसी में विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) अभियान के अंतर्गत आयोजित सभा में सम्मिलित होकर संबोधित किया। 


उप मुख्यमंत्री ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति/नागरिक मतदाता सूची से छूटने न पाए। पूरी पारदर्शिता के साथ शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, शिफ्टेड मतदाता अथवा अपात्र का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी घुसपैठिया किसी भी हाल में मतदाता सूची मे शामिल न हो सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बी0एल0ओ0/कर्मचारी को किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु मार्ग निर्देशन मांगा जाता है, तो उनकी भी सम्मानजनक रूप से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची तैयार होना महत्वपूर्ण है ताकि पात्र नागरिक मतदाता को अपने मतदान का अधिकारी मिल सके। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील, ब्लाक, थाना सहित अन्य विभागो में यदि कोई जनप्रतिनिधि किसी कार्य हेतु जाता है,तो सम्मानपूर्वक उसकी बातो को प्राथमिकता पर सुना जाए तथा यदि कार्य जायज हो, तो ससमय समाधान कर उन्हें अवगत भी कराया जाए, यदि कार्य नियमानुसार समाधान करने योग्य नहीं है,तो उन्हें कारण सहित अवगत करा दिया जाए। 

उप मुख्यमंत्री ने झांसी मे वृक्षारोपण भी किया

झांसी व दतिया मे उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। केशव प्रसाद मौर्य ने

मध्य प्रदेश के दतिया स्थित सिद्धपीठ मां पीताम्भरा देवी के दर्शन किये, पूजा अर्चना करते हुये सर्वकल्याण की कामना की। प्रार्थना की, कि माँ पीतांबरा सभी के जीवन में समृद्धि एवं सुख-शांति प्रदान करें।इस दौरान भारी संख्या मे समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।


इस अवसर पर शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, बबीना विधायक राजीव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, रामकिशोर साहू, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री जमुना कुशवाहा, मुकेश मिश्रा, एमएलसी रमा निरंजन, गौसेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, अशोक राजपूत, संजीव श्रृंगीऋषि आदि प्रबुद्व लोग, समाजसेवी मौजूद रहे। प्रदीप पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


इस दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार लगातार बुंदेलखंड के विकास पर फोकस कर रही है और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में यह बुंदेलखंड भी एनसीआर की तरह उद्योग,रोजगार एवं विकास का हब बन सकेगा।वह आज यहां एक समीक्षा बैठक में भाग लेने आए हुए थे।

रविवार दोपहर झांसी पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हमारी सरकार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने का काम कर रही है, साथ ही कहा कि बहुत जल्द बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास एनसीआर की तरह दिखाई देगा। हमारी सरकार का प्रयास है कि महिलाओं को समूह के साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए तथा कम से कम एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाए। सरकार का यह भी प्रयास है कि प्रदेश का कोई भी परिवार बिना घर के न रहे, उसे पीएम या सीएम आवास योजना से अवश्य जोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए 12 राज्यों में कार्य चल रहा है,। देश को विकसित बनाने का 2047 का लक्ष्य पूरा होगा। हम चाहते हैं गरीब अमीर बने, किसान धनवान बने और नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलने के साथ महिलाएं भी सशक्त हो सके।

।जहां तक विकास की बात है, वह 2014 के बाद देश ने और 17 के बाद प्रदेश ने अच्छी तरह देख लिया है।पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती नहीं है।आज जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने एसआईआर से संबंधित एक समीक्षा बैठक में भाग लिया।

सर्किट हाउस, झाँसी में मा. जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि डबल इंजन सरकार की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता, दक्षता एवं निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के मा. सभापति (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) जमुना प्रसाद कुशवाहा , विधान परिषद के मा. सदस्यगण श्री रामतीर्थ सिंघल , बाबू लाल तिवारी , श्रीमती रमा निरंजन , मा. विधायकगण श्री राजीव सिंह 'पारीछा' , जवाहर लाल राजपूत , रश्मि आर्य , उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता , सुधीर सिंह , भाजपा प्रदीप पटेल एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies