गोण्डा। जिले के पशु अस्पताल कटरा बाजार अन्तर्गत मोबाइल वेटनरी युनिट इंचार्ज डाक्टर श्याम किशन की तहरीर पर थाना कटरा बाजार की पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है की बीते दिसंबर की शाम प्रतिदिन की भांति ब्लाक परिसर के अन्दर स्थित पशु हास्पिटल कटरा बाजार में वाहन संख्या UP32EG/3950 खड़ी थी। चोर रात्रि के समय चोरी करने के उद्देश्य से पहुंचे और बैट्री चोरी कर ले गये। साथ ही गाड़ी का लाक व पीछे का शीशा भी तोड़ दिए। डा. श्याम किशन ने चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। जिससे दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
