कर्नलगंज, गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के मौर्य नगर (सबरु चौराहा) पर स्थित एक पान की गुमटी में तीन दिसंबर की रात हुई आगजनी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दुकानदार हनुमान प्रसाद पुत्र लौहर निवासी मोहल्ला सकरौरा ने बताया कि उसकी पान की दुकान सबरु चौराहे पर स्थित है। घटना वाली रात वह दुकान बंद कर घर गया था, तभी रात लगभग 11 बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और पेट्रोल छिड़ककर गुमटी में आग लगाकर फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम पास स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरोपियों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। आग से गुमटी पर लगा तिरपाल और टट्टर जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने 4 दिसंबर की सुबह मौखिक सूचना दी और 6 दिसंबर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अभी तक न मौके का निरीक्षण किया गया, न रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर किसी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई की गई। पीड़ित दुकानदार हनुमान प्रसाद का कहना है कि पुलिस के उदासीन रवैये ने उसके साथ-साथ अन्य व्यापारियों में भी भय और नाराजगी दोनों पैदा कर दी है। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे स्पष्ट है कि स्थानीय पुलिस इस गंभीर घटना को लेकर कितनी लापरवाह और निष्क्रिय है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि ऐसी घटनाओं में तुरंत कार्रवाई न हुई तो अपराधियों के मनोबल में और वृद्धि होगी तथा क्षेत्र का व्यावसायिक माहौल दहशत में बदलता जाएगा। इस संबंध में जानकारी करने के लिए कोतवाली के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन फ़ोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।
