गोंडा। खरगूपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ससुराल से घर लौटते समय उसकी मोटरसाइकिल खड़ी गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत रनियापुर के मजरा रेहरवा निवासी गुलाबवीर (30) पुत्र निबरे कुरील रविवार को अपनी ससुराल कपूरजोत 13वीं संस्कार में शामिल होने गया था। रात करीब 10:30 बजे वह मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गोपाल बाग चौराहा के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ना भरी ट्राली से उसकी बाइक टकरा गई। रात का समय होने और सड़क पर आवाजाही कम रहने के कारण युवक काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा रहा। बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खरगूपुर पुलिस ने घायल को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुलाबवीर को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, मृतक दो दिन पहले ही मुंबई से ससुराल आया था और वहीं से 13वीं में शामिल होने के बाद अपने घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
