बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन के AC 2 कोच में यात्रा कर रही रीवा की 2 युवतियों को सतना जिले के मझगवां रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी ने पकड़ा, दोनो युवतियों के पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई। ये दोनों युवतियां शूटकेश में शराब भरकर बिहार ले जा रही थी। दोनों युवतियां कटनी से बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी, इसमें एक युवती रीवा शहर की तो दूसरी गोविंदगढ़ की रहने वाली है। दोनों की उम्र 23 –24 साल की है। GRP ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवतियों को पांच पांच हजार के मुचलके पर छोड़ा।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
