सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरेभार ब्लॉक के फरीदीपुर गांव के पास एक बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बन गया है। यह गड्ढा बीते छह महीनों से सड़क किनारे बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। यह गड्ढा केएनआईटी कॉलेज और पास के पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। स्थानीय निवासियों, जिनमें मो. सुहैल, रजनीश कुमार और अवधेश शामिल हैं, का कहना है कि इस स्थान पर आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने शासन-प्रशासन और पीडब्ल्यूडी तक कई बार शिकायतें पहुंचाई हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बरसात के बाद यह गड्ढा और गहरा हो गया है, जिससे रामभक्तों और अन्य यात्रियों की जान को खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लोग मजबूरी में इसी रास्ते से गुजरते हैं और किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय जनता ने मांग की है कि जब तक विभागीय अधिकारी मौके का निरीक्षण कर गड्ढे को भरने की कार्रवाई नहीं करते, उनका आक्रोश बढ़ता जाएगा।
