शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री ऋषिराज ने माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मेला प्राधिकरण कार्यालय में ग्रहण किया। उन्होंने सर्वप्रथम सभी संबंधित अधिकारियों से माघ मेला 2026 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की जानकारी ली जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 70 से 80 प्रतिशत टेंडर आमन्त्रित किए जा चुके हैं तथा जिन स्थानों पर बाढ़ का पानी घटा है वहाँ लेवलिंग का कार्य भी तीव्रता से कराया जा रहा है।
अधिकारियों से औपचारिक भेंट के उपरांत उन्होंने मेला कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने आईट्रिपल्सी का भी निरीक्षण किया तथा उसका प्रयोग माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र एवं शहर में भीड़ प्रबंधन एवं सर्विलेंस के लिए कैसे किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी ली।
तत्पश्चात उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए संगम नोज, झूंसी एवं छतनाग के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने उन सभी स्थानों पर भूमि की लेवलिंग के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए जहां जहां भी पोंटून पुल बनाने के कार्यों को प्रारंभ किया जा सकता है उसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन, सिंचाई विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित उपस्थित विभागीय अधिकारियों से सभी कार्यों को शीघ्रता से कराने के निर्देश भी दिए।
