एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज, दिनांक 04 नवम्बर, 2025 — सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज द्वारा आज “बौद्धिक सम्पदा अधिकार (Intellectual Property Rights – IPR)” पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा सभी अतिथियों का स्वागत शाल और पौधे के गमले भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री वैभव खरे, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज ने आईपीआर एवं एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित उद्यमियों एवं प्रतिभागियों को दी।
तत्पश्चात श्री ओम, प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, एमएमई शाखा, नैनी, प्रयागराज ने उद्योग स्थापना हेतु बैंकिंग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में बिज़नेस रूल इंजन (BRE) की भूमिका, लोन अमाउंट की जांच की प्रक्रिया, तथा प्री-अप्रूव्ड बिजनेस लोन एवं मुद्रा लोन योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।
श्री तुफैल अहमद, उप महाप्रबंधक, ने भी बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
श्री तरूण जग्गी, सचिव, ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, प्रयागराज ने कहा कि “यदि कोई उद्यमी अपना उत्पाद बनाता है तो उसका ट्रेडमार्क अवश्य कराना चाहिए, जिससे उत्पाद की विशिष्ट पहचान बनी रहे।”
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. पी.के. घोष ने आईपीआर की महत्ता पर प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से प्रकाश डाला ।
वहीं श्री नवदीप श्रीधर, आईपीआर अधिवक्ता, ने आईपीआर, पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क, ट्रेड सीक्रेट, कॉपीराइट एवं भौगोलिक संकेत (GI) पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए एमएसएमई इकाइयों में आईपीआर की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रेमचंद कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने प्रस्तुत किया ।
यह कार्यक्रम उद्यमियों के बीच बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया l
भवदीय,
संजय कुमार
सहायक निदेशक
एमएसएमई विकास कार्यालय, प्रयागराज।


