1500 वर्ग मीटर क्षेत्र के पान बरेजा में उद्यान विभाग देगा 75000 का अनुदान-डॉ वीरेंद्र सिंह
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

1500 वर्ग मीटर क्षेत्र के पान बरेजा में उद्यान विभाग देगा 75000 का अनुदान-डॉ वीरेंद्र सिंह

 प्रदेश में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयोजित सेमिनार में पान उत्पादक कृषकों को पान की खेती की जानकारी दी गई कार्यक्रम का उदघाटन डॉ प्रवीन चरन निदेशक प्रसार प्रसार निदेशालय कृषि विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ वीरेंद्र सिंह मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज द्वारा उद्यान विभाग द्वारा मिलने वाले अनुदान की जानकारी देते हुए बताया गया कि 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में पान बरेजा निर्माण करने पर उद्यान विभाग से रु 75000 का अनुदान कृषकों को दिया जाता है इसके अलावा पान उत्पादन योजना के लिए कृषक संबंधित जनपद के जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं 



डॉ राम सेवक चौरसिया पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सी एस आई आर- एनबीआरआई भारत सरकार द्वारा पान की उपयोगिता तथा तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए पान के रोग एवं व्याधि नियंत्रण के लिए कृषकों को जानकारी दी गई । डॉ विजय बहादुर विभाग विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग नैनी प्रयागराज द्वारा पान बरेजा में कुंदरु परवल आदि की खेती करके अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई इसके अलावा सब्जियों की संरक्षित खेती के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया गया उपरोक्त के अलावा डॉ शैलेंद्र सिंह वैज्ञानिक उद्यान डॉ अनुराग तायडे सहायक प्राध्यापक डॉ संजय मिश्रा वैज्ञानिक उद्यान डॉ सर्वेंद्र कुमार वैज्ञानिक प्रसार डॉ हेमलता पंत सहायक प्राध्यापक डॉ एम पी सिंह समन्वयक केवीके कुमारी सरिता प्रतिनिधि उपनिदेशक उद्यान प्रयागराज अजय यादव प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज मनीष यादव अमित सिंह विवेक श्रीवास्तव लालजी पाल के अलावा प्रतापगढ़ प्रयागराज एवं फतेहपुर जनपद के पान उत्पादक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies