प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग इतना भयानक था कि देखते देखते विकराल रूप ले लिया। बैंक में गूंजे सायरन से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार की रात लगभग दस बजे अचानक आग लग गई।
आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन असफलता मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष सिकंदरपुर मय पुलिस टीम और बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, बैंक का ताला खोला गया। फायर ब्रिगेड को अंदर पहुंचाया गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक बैंक के महत्वपूर्ण कागजात और दस्तावेज जलकर स्वाहा हो गए। इस आग लगी में किसी प्रकार की जनहानि की ख़बर नहीं है। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

