प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया तहसील के मधुबन कंपलेक्स में पोस्ट ऑफिस रानीगंज बाजार उप डाकघर के पोस्टमास्टर (उप डाकपाल) राजकुमार सिंह के सेवानिवृत्ति अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, 30 नवंबर 2025 को गरिमामय माहौल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद उपस्थित अतिथियों, सहकर्मियों और गणमान्य लोगों ने राजकुमार सिंह की कार्यनिष्ठा, ईमानदारी और सौम्य व्यवहार की सराहना की। 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए राजकुमार सिंह ने डाक विभाग में 29 वर्षों तक निष्ठापूर्वक सेवाएँ दीं। उनके अनुकरणीय सेवाकाल को याद करते हुए सभी ने भावपूर्ण विदाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ, बलिया के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने की। उन्होंने कहा कि राजकुमार सिंह का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, समर्पण और दायित्वबोध डाक विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।
कार्यक्रम संचालन मुकेश कुमार ने किया।
समारोह के दौरान राजकुमार सिंह को नोटों की माला, अंगवस्त्र एवं भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर
शिवजी सिंह, राम अवधेश, दिलीप सिंह, संतोष सिंह (शिक्षक), बिनीत सिंह, विजय पांडे, राजकुमार सिंह, पूर्व पोस्टमैन बैजनाथ सिंह, रामनारायण
सहित क्षेत्र के सभी डाकपाल एवं सैकड़ों डाक विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंत में राजकुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उनके सेवाकाल में अनजाने में किसी को किसी प्रकार की असुविधा हुई हो तो वे क्षमा प्रार्थी हैं।
