प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलियाb(यूपी) बैरिया स्थित स्थानीय शिवानंद सदन में बूथ संख्या 300 पर देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती गगनभेदी जयकारों के बीच धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता सी.बी. मिश्रा ने की।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का कार्य किया। आज के युवाओं को उनके आदर्शों और देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में रत्नेश सिंह, मनोज सिंह गुड्डू, हरिकांचन सिंह, मनीष वर्मा, संजू पांडेय, देवनाथ कनौजिया, रमेश सिंह, पिंटू यादव, अभिषेक यादव, मोहित सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
