प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के पवन वेला पर जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले श्रीरामपुर घाट का निरीक्षण 4 नवंबर मंगलवार को किया गया। ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों को कोई असुविधा न हो।इसका विशेष ध्यान रखना जाय। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों, घाट की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
