प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की। अधिकारियों ने कहा कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।
उन्होंने मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शांति व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पशु मेला और मीना बाजार क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने तथा विशेष सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
