जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती में 300 पद घटने के आसार, 2021 में 1897 पदों पर हुई थी,फिर शुरू होने जा रही है।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती में 300 पद घटने के आसार, 2021 में 1897 पदों पर हुई थी,फिर शुरू होने जा रही है।

 

प्रयागराज: लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है। हालांकि इस बार पदों की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है। वर्ष 2021 की तुलना में करीब 300 पद घटने का अंदेशा है। वर्ष 2021 में एडेड जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापकों के 1,507 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। अब विभागीय समीक्षा के बाद संभावित रूप से पदों की संख्या घटकर 1,600 के आसपास रह सकती है। नवीन भर्ती में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।

अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता प्रसाद पाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का पूरा विवरण और दिशा-निर्देश तीन नवंबर से विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चयन प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। चार साल बाद शुरू हो रही यह भर्ती न केवल हजारों बेरोजगार शिक्षकों के लिए अवसर लेकर आई है बल्कि प्रदेश के एडेड जूनियर हाई स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को भी नई दिशा देने की उम्मीद जगा रही है। 3049 एडेड जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी

प्रदेश के 3049 एडेड जूनियर हाई स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी है। चार वर्षों से नई भर्ती कम होने के कारण शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सरकार द्वारा अलग आयोग का गठन किए जाने के बावजूद अब तक नियमित भर्ती शुरू नहीं हो सकी थी। अब जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की विज्ञप्ति जारी होने से शिक्षकों में उम्मीद जगी है।

विद्यालयों में वैकेंसी के हिसाब से तय होगा आरक्षण

विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती में विद्यालयवार वैकेंसी के आधार पर आरक्षण नीति लागू की जाएगी। उदाहरण के तौर पर यदि किसी विद्यालय में पांच पद स्वीकृत हैं और उनमें से तीन रिक्त हैं जबकि पहले से अनारक्षित व अनुसूचित वर्ग के दो शिक्षक कार्यरत हैं तो इन तीन रिक्त पदों पर आरक्षण लागू नहीं होगा। वहीं यदि सभी पांच पद रिक्त हैं तो आरक्षण का अनुपात लागू होगा। इनमें तीन पद अनारक्षित वर्ग के लिए और एक-एक पद अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। सिर्फ तीन पद हैं तो कोई आरक्षण नहीं होगा।

शिक्षकों में उत्साह पर पद घटने से निराशा भी

भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की खबर से अभ्यर्थियों में उत्साह है लेकिन पदों की संख्या घटने की संभावना से कुछ हद तक निराशा भी देखी जा रही है। अभ्यर्थी चाहते हैं कि सरकार वास्तविक रिक्तियों का आकलन कर सभी पदों पर भर्ती सुनिश्चित करे ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित न हो। 

संघर्ष के लगभग चार वर्षों बाद जारी हो सकी भर्ती की विज्ञप्ति

जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जिसका विस्तृत विज्ञापन तीन नवंबर की शाम को आ जाएगा। 15 नवंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नागेंद्र पांडेय ने बताया कि सैकड़ों बार प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक धरना प्रदर्शन किया गया। न्यायालय, सचिवालय और निदेशालय में कई अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ी। संघर्ष के लगभग चार वर्षों बाद भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकी है।

बताया कि छह सितंबर 2022 को जारी हुए संशोधित परिणाम की कॉपी का प्रिंट कुछ अभ्यर्थी नहीं ले पाए। इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही फिर से कुछ दिन के लिए पोर्टल खुलवाने के लिए सक्षम अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि अभ्यर्थी संशोधित परिणाम की कॉपी को सुरक्षित रख सकें और नियत तिथि से आवेदन कर सकें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies