प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया तहसील क्षेत्र के रानीगंज बाजार से दर्जनों गांवों को एन एच 31 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह मार्ग अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है। जानकारी के अनुसार
गनिया छपरा निवासी छात्र नेता संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि “सड़क केवल कागजों में बन रही है, जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो हम तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।”
जानकारी के अनुसार यह सड़क कोटवा सुदिष्टपुरी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, स्व. मैनेजर सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई सहित कई प्राथमिक व निजी विद्यालयों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है। बताया जाता है कि जर्जर सड़क के कारण छात्र आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं और ई-रिक्शा चालकों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
इब्राहिमाबाद निवासी हरेराम सिंह, हजारी सिंह, चंद्रकांत सिंह, भिखा छपरा निवासी चंद्रशेखर सिंह तथा बिशनपुर निवासी वीरेंद्र सिंह ने भी सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय उदासीनता से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं कराई गई, तो आगामी श्री सुदिष्ट बाबा का मेला, जो अगहन सुदी पंचमी से प्रारंभ होकर लगभग एक माह तक चलेगा, श्रद्धालुओं को भारी कठिनाई झेलनी पड़ेगी।
बतादें कि हर वर्ष इस मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन, प्रसाद व भोग लगाने आते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि मेले से पहले सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग जेई को फोन किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था।
