जिलाधिकारी ने जनपद में भिक्षा वृत्ति एवं बाल श्रम पर रोक लगाये जाने टास्क फोर्स का गठन किए जाने के दिए निर्देश
भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित किए जाने हेतु लोगो को किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी
भिक्षावृत्ति में सम्मिलित लोगो को मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित कराये
प्रयागराज 28 अक्टूबर: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में ‘‘श्रम विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक‘‘, ‘‘जनपद स्तरीय श्रम बन्धु‘‘, ‘‘बाल श्रम उन्मूलन जनपद स्तरीय समिति एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स‘‘ एवं ‘‘बन्धुआ श्रम जिला स्तरीय सतकर्ता समिति‘‘ की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम पर रोक लगाये जाने, इसमें संलग्न लोगो का सर्वे कराये जाने एवं इन्हें मुख्य धारा में जोड़े जाने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाये जाने एवं सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किए जाने व उन्हें रोजगार से जोड़े जाने के लिए नगर मजिस्टेªट, अपर नगर आयुक्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारियों की एक टास्क फोर्स का गठन किए जाने के निर्देश दिए है। यह टास्क फोर्स भिक्षावृत्ति व बाल श्रम को किस प्रकार रोका जाये, इसपर सोशिएल/इकोनामिक स्टडी करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी, नगर निगम व श्रम विभाग के अधिकारियों को समन्वय कर भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित किए जाने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए चौराहों पर साइनेज भी लगवाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने भिक्षावृत्ति में सम्मिलित लोगो को मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनके रोजगार सृजन एवं रिहैबिलेटेशन हेतु व्यवस्था करने के लिए आवश्यक उपाय भी किए जाने के लिए कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने बाल श्रम निरीक्षण, चिन्हॉकन एवं सेवायोजकों के विरूद्ध की गयी कार्रवाईयों की समीक्षा करते हुए सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को बाल श्रम निरीक्षण एवं चिन्हॉकन की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। बाल श्रम अधिनियम्, 1986 के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण व चिन्हांकन कम होने के कारण समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी माहों में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त कराये जाने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है।
बैठक में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का निस्तारण ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों को नवीनीकरण एवं अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम्, 1996 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण करने के निर्देश समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को दिये गये।
एक्स ग्रेसिया योजना एवं प्लेटाफार्म, गिग वर्कर्स योजना के पंजीयन/आवेदन में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु उक्त योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं कैम्प के माध्यम से आवेदन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान सहायक श्रम आयुक्त डॉ संजय कुमार लाल, राष्ट्रीय रोजगार आजीविका मिशन, जिला सेवायोजन अधिकारी, श्रीमती अवंतिका टण्डन जिला महिला व्यापार मण्डल, प्रयागराज, कार्यदायी संस्थायें, विभाग एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण उपस्थित रहे।
