प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के 4 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा। इसी क्रम में 3 अक्टूबर की शाम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बैरिया के सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 100 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में अधूरे पड़े निर्माण कार्य और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि शेष कार्य मंत्री के आगमन से पूर्व हर हाल में पूरा कर लिया जाए। साथ ही अस्पताल परिसर में अंधेरे की समस्या देखते हुए प्रभारी चिकित्सक को तत्काल लाइट की व्यवस्था करने के आदेश दिए।
डीएम ने रंगाई-पुताई, सफाई और मरम्मत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए और कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. संजीव बर्मन, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद उस्मान समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री पाठक 4 अक्टूबर को गोंहीया छपरा, बैरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद निर्माणाधीन अस्पताल व सीएचसी सोनबरसा का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।