प्रयागराज: प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 14.10.2025 को निरन्तर कार्यवाही जारी रही। बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी का व्यापक सर्वे जनपद के सभी तहसीलों में किया जा रहा है एवं अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 14.10.2025 को जिले की समस्त तहसीलों में कुल 20 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, तहसीलवार देखें तो तहसील सोरांव के ग्राम हथिगहा में चारागाह की भूमि को एवं ग्राम मलाक चतुरी स्थित चकमार्ग एवं नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील करछना के ग्राम सारंगापुर स्थित चकमार्ग की भूमि को एवं ग्राम अन्तहिया स्थित तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील फूलपुर में ग्राम धोसडा में सीलिंग भूमि व बंजर खाते की भूमि पर किया गया अनअधिकृत निर्माण को तथा ग्राम उस्तापुर महमूदाबाद में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव में ग्राम सिरावल में खाद गड्ढे व ग्राम मैलहा में नवीन परती की भूमि, ग्राम बडोखर स्थित नवीन परती की भूमि, ग्राम बदौर स्थित चकमार्ग व ग्राम बसगडी स्थित चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील बारा के ग्राम तेलघना स्थित बंजर व भीटा व ग्राम नौढिया व नौढिया तरहार स्थित चकमार्ग व ग्राम टिकरी कला स्थित खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील सदर के राजस्व ग्राम अकबरपुर मिर्जापुर में बंजर भूमि तथा ग्राम करेंदहा उपरहार में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा के ग्राम नेवढिया व ग्राम भरारी स्थित चकरोड एवं ग्राम महुआंव कला स्थित चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।